पंपिंग योजना का बिजली कनेक्शन कटने से फसलों की सिंचाई रुकी, काश्तकार मायूस
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के माथामाली भूमिया में नलकूप खंड देहरादून द्वारा संचालित पंपिंग योजना का बिजली कनेक्शन कटने से फसलों को पानी नही मिल पा रहा है। पंपिंग योजना कई दिनों से बंद पड़ी हुई है जिससे लोगों की फसलों की सिंचाई न होने काश्तकार मायूस हैं।
बता दें कि यह पंपिंग योजना पिछले 6 माह से बंद पड़ी हुई है जिससे काश्तकारों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की नगदी फसलों में आलू, मटर, लहसुन, प्याज आदि फसलें सूखने की कगार पर है। पंपिंग योजना का बंद होने का कारण विद्युत विभाग के द्वारा पंपिंग योजना का कनेक्शन काटना बताया जा रहा है। विभाग का कहना है कि पंपिंग योजना पर लाखों का विद्युत बकाया चल रहा है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता विजय रतूड़ी का कहना है कि नलकूप खंड देहरादून के द्वारा विद्युत मूल्य की कुछ धनराशि जमा कर दी गई है और जल्द ही विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।