पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने किया यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण

सोनप्रयाग: आज शनिवार को नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने सोनप्रयाग पहुंचकर प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किग की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित ढंग से वाहनों की एंट्री एवं एक्जिट कराये जाने के निर्देश दिये गये।
ड्यूटी पर उपस्थित निरीक्षक यातायात से पार्किंग व यातायात व्यवस्थाओं की जानकारी ली गयी। सोनप्रयाग/सीतापुर पार्किंग से शटल पार्किंग सोनप्रयाग तक जाने वाली लाइन व्यवस्थाओं का निरीक्षण के दौरान केदारनाथ यात्रा पर आये श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उनके द्वारा उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व प्रभारी निरीक्षक सोनप्रयाग को लाइन व्यवस्था सुव्यवस्थित रखे जाने के निर्देश दिये गये। प्रातःकाल के समय श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत सुव्यवस्थित लाइन व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल लगाये जाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल से संवाद स्थापित कर निर्देशित किया गया कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के साथ मृदु व्यवहार करने के साथ ही उनको यहां की बेसिक जानकारी, यात्रा मार्ग से सम्बन्धित जानकारी तथा जरूरी सामग्री यथा बरसाती, गर्म कपड़े साथ में ले जाने तथा मौसम सम्बन्धी जानकारी बताये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होने यात्रा के शुरुआती दिवस से आतिथि तक पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्य निर्वहन कर रहे पुलिस जवानों को शाबाशी दी गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी रुद्रप्रयाग अखिलेश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग राकेन्द्र कठैत, यातायात निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहा।