पहल: छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए महाविद्यालय चलाएगा संपर्क अभियान
नरेंद्रनगर। कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय संपर्क अभियान करेगा। यह निर्णय आज प्राध्यापकों की बैठक में लिया गया।
प्रभारी प्राचार्य यू सी मैठाणी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्राचार्य कक्ष में प्राध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रों की उपस्थिति 75% से अधिक किए जाने के लिए कई पहलुओं पर विचार किया गया। “नैक”में बी प्लस ग्रेड हासिल करने तथा मॉडल कॉलेज घोषित होने के बाद महाविद्यालय के प्राध्यापक शैक्षिक उन्नति के लिए निरंतर चिंतनशील हैं। इस कड़ी में आज कुछ प्राध्यापकों द्वारा स्थानीय स्थलों का भ्रमण कर अभिभावकों से छात्रों के बारे में फीडबैक ली गई।
बैठक में कॉलेज प्राध्यापक डॉ राजपाल रावत, डॉ बी पी पोखरियाल, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ देवेंद्र कुमार, डा मनोज, डॉ सुशील, डॉ संजय कुमार, डॉ संजय महर, डॉआराधना सक्सेना, डॉ सोनी तिलारा, जितेंद्र नौटियाल, चेतन भट्ट आदि शिक्षक प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।