न्यूज़ डेस्क। इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल, 2022 है। इस भर्ती से भारतीय सेना में कुल 191 रिक्तियों को भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोविड प्रोटोकॉल के साथ 14 मार्च से शुरू होगा संसद सत्र
अगर आप सेनाभर्ती प्रक्रिया के सभी मापदण्डों को पूरा करते हैं तो आपके लिए भर्ती के दरवाजे खुले हुए हैं। आप जल्द से जल्द आवेदन करके अपने हौसलों को उड़ान दे सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए 8 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Indian Army Short Service Commission (Tech) पुरुष 59th कोर्स और SSC (Tech) महिला 30th कोर्स के पदों पर भर्तियां निकाली है, जिसमें SSC Tech पुरुष 59वां कोर्स के लिए 175 पद, SSC Tech महिला 30वां कोर्स के लिए 14 पद, अन्य के 2 पद शामिल है। उम्मीदवार की आयु 1 अक्टूबर 2022 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भारतीय सेना की तरफ से भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के रक्षा कर्मियों (defense personnel) की विधवाओं को आयु में छूट दी जाती है। सेना ने registration 8 मार्च शुरू कर दिए है। साथ ही SSC के पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 April 2022 दोपहर 3 बजे तक रखी गई है।
भारतीय सेना भर्ती 2022: ऐसे करें आवेदन
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
चरण 2. “अधिकारी प्रवेश आवेदन / लॉगिन” पर क्लिक करें और फिर “पंजीकरण” पर क्लिक करें
चरण 3. एक बार पंजीकृत होने के बाद, डैशबोर्ड के नीचे “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें
Step 4. अब शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल कोर्स के सामने दिखाए गए “Apply” पर क्लिक करें
चरण 5. आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें