बाबा केदार के धाम में अब सब यात्री होंगे एक बराबर, प्रशासन ने लगाई वीआईपी दर्शनों पर रोक
अभिज्ञान समाचार / केदारनाथ।
बाबा केदार के धाम में बढ़ती हुई श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है कि अब वीआईपी श्रद्धालु भी आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए लगातार उमड़ रही भीड़ के कारण मंदिर में वीआईपी एंट्री रोक दी गई है। प्रशासन के मुताबिक अब वीआईपी विजिटर भी आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करेंगे।
बता दें कि पिछले 6 दिनों में 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। चार धाम यात्रा को शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है। और अब प्रशासन की नाकामी या भी खुलकर सामने आ रही हैं। हर व्यवस्था पूरी करने की बात पर प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है। केदारनाथ ही नहीं बद्रीनाथ और यमुनोत्री यात्रा में भी व्यवस्थाओं की पोल खुल रही है। इस यात्रा में प्रशासन की लापरवाही और व्यवस्था के कारण अब तक कुल 26 श्रद्धालु अपनी जान गवां चुके हैं। हालांकि बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब केदारनाथ धाम में आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया जा रहा है।