सात जन्मों का बंधन :- विदेशी पर्यटक हिंदू संस्कृति से हुए प्रभावित, गंगोत्री में जोस और फिजालिबैथ की शादी
अभिज्ञान समाचार / गंगोत्री।
उत्तराखंड के गंगोत्री में शादी के बंधन में बंधा एक विदेशी जोड़ा।विदेशी जोड़ा उत्तराखंड घूमने को आया था लेकिन हिंदू रीति रिवाजों से प्रभावित होने के कारण शादी के बंधन में बंधा। गंगोत्री धाम की तीर्थ पुरोहितों ने हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक वैदिक मंत्रों के साथ जोस और फिलिजाबैथ की शादी संपन्न कराई। जोस गोंजालेन व फिलिजाबैथ पनामा के निवासी हैं। उनकी शादी के समय दोनों के दोस्त भी मौजूद रहे। जोस ने फिलिजाबैथ की मांग में सिंदूर भरा और दोनों ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को अपना जीवनसाथी माना। धाम की तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल वह गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष पवन सेमवाल ने विवाह को संपन्न कराया।