आईआईएफएल फाईनेंस बाॅन्ड्स पर मिल रहा है 9 प्रतिशत तक का रिटर्न

देहरादून : आईआईएफएल फाईनेंस(IIFL Finance Bonds) अपने बाॅन्ड्स इश्यू पर (IIFL Finance ) 9 प्रतिशत तक रिटर्न दे रहा है। इन सिक्योर्ड बाॅन्ड्स का पब्लिक इश्यू 9 जून से शुरू हुआ, जिसके द्वारा 1,500 करोड़ रु. तक एकत्रित किए जाएंगे। इस पूंजी का उपयोग व्यवसायिक वृद्धि और पूंजी संवर्धन के लिए किया जाएगा। बाॅन्ड इश्यू 22 जून, 2023 को बंद होगा या फिर मांग के आधार पर उससे पहले भी बंद किया जा सकता है।

आईआईएफएल फाईनेंस (IIFL Finance ) के ग्रुप सीएफओ, कपीश जैन ने कहा, ‘‘भारत में 4000 से ज्यादा शाखाओं में मजबूत स्थिति और विस्तृत रिटेल पोर्टफोलियो के साथ आईआईएफएल फाईनेंस सेवाओं की कमी वाली आबादी की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करता है। इसके द्वारा एकत्रित किए गए फंड का उपयोग इस तरह के और ज्यादा ग्राहकों की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने और हमारे डिजिटल प्रोसेस परिवर्तन में तेजी लाने के लिए किया जाएगा, ताकि यह प्रक्रिया और ज्यादा सुगम हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आईआईएफएल (IIFL Finance ) के पास 25 सालों से ज्यादा समय का बेहतरीन ट्रैक रिकाॅर्ड है, और इसने सभी बाॅन्ड इश्यूज़ एवं ऋण के दायित्वों का हमेशा समय से भुगतान किया है।’’ अप्रैल में आईआईएफएल फाईनेंस ने फरवरी, 2020 में मीडियम टर्म नोट्स द्वारा एकत्रित किए गए 400 मिलियन डाॅलर मूल्य के डाॅलर बाॅन्ड्स का भुगतान किया।

आईआईएफएल फाईनेंस(IIFL Finance ) सिक्योर्ड रिडीमेबल नाॅन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करेगा, जो 300 करोड़ रु. के बराबर होंगे, जिसमें 1200 करोड़ रु. तक का ओवर-सब्सक्रिप्शन बनाए रखने के लिए एक ग्रीन-शू विकल्प होगा (1,500 करोड़ रु. के बराबर)।आईआईएफएल बाॅन्ड्स 60 महीने की अवधि के लिए 9 प्रतिशत प्रतिवर्ष का सर्वोच्च प्रभावशाली रिटर्न प्रदान करते हैं। एनसीडी 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि में उपलब्ध है। ब्याज का भुगतान 60 माह की अवधि के लिए वार्षिक आधार, परिपक्वता के समय और मासिक आधार पर किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.