आप भी हैं स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज के दीवाने तो, देखें यह 5 बेस्ट इंडियन स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज

स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज: स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज को देखने में रुचि रखने वाले दर्शकों को इस बार कई ऐसी स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज देखने को मिलेंगी जिन्हें देखकर दर्शक न सिर्फ रोमांच महसूस करेंगे बल्कि यह दिमाग को भी हिला कर रख देंगी। हालांकि यह सभी एक से बढ़कर एक हैं लेकिन दूसरे नंबर की वेब सीरीज को आप जरूर देखना पसंद करेंगे।

Kathmandu-Connection-2024.

काठमांडू कनेक्शन: सचिन पाठक निर्देशित ये शानदार वेब सीरीज है। इसमें अमित सियाल, अक्ष परदासनी और अंशुमान पुष्कर मुख्य और दमदार भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का पहला सीजन 1993 के मुंबई ब्लास्ट की घटनाओं पर आधारित था। जबकि दूसरे सीरीज में दिसंबर 1999 के कुख्यात IC 814 हाइजैकिंग मामले की घटनाओं को दर्शाया गया है। इस सीरीज को आप Sony LIV पर देख सकते हैं।

Bard-of-Blood-2024.

बार्ड ऑफ ब्लड: यह सीरीज बिलाल सिद्दीकी के उपन्यास पर आधारित है। रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ कीर्ति कुल्हारी, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और शोभिता धूलिपाला मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 7 एपिसोड की सीरीज है, जो एक पूर्व-आईआईडब्ल्यू एजेंट की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स उपलब्ध है।

mukhbir-2024मुखबिर- द स्टोरी ऑफ ए स्पाई: यह एक स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज है, जो शिवम नायर और जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित है और विक्टर टैंगो एंटरटेनमेंट के बैनर तले वैभव मोदी द्वारा निर्मित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज इंटेलिजेंस ब्यूरो के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर मलॉय कृष्ण धर के उपन्यास ‘मिशन टू पाकिस्तान: एन इंटेलिजेंस एजेंट इन पाकिस्तान’ पर बेस्ड है। इसमें जैन खान दुर्रानी, प्रकाश राज, आदिल हुसैन, बरखा बिष्ट, हर्ष छाया, सत्यदीप मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

Special-Ops-2024.स्पेशल ऑप्स: हॉटस्टार की यह एक्शन स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है, जो नीरज पांडे द्वारा निर्मित और निर्देशित है। इसमें केके मेनन ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के सदस्य हिम्मत सिंह की भूमिका निभाई है। हिम्मत ऐसे व्यक्ति का पता लगाने के लिए टॉप पांच एजेंटों की एक टीम बनाता है, जो भारत में हुए आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है।

Tanaav-2024.तनाव: मानव विज, अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल, एम.के. रैना, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा, शशांक अरोरा, सुमित कौल, सुखमनी सदाना, वालुस्चा डी सूसा और जरीना वहाब तनाव के प्रमुख स्टारकास्ट हैं। इस सीरीज का निर्देशन सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण ने किया है। यह एक इजरायली टीवी सीरीज ‘फौदा’ का रीमेक है, जिसे आप Sony LIV पर देख सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…