श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज मैदान रेसकोर्स में विशाल गौकथा आज से..
सात दिनों तक चलने वाली कथा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री व विधायक उपस्थित रहेंगे
-
इस वर्ष भी गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने हेतु भव्य गौकथा का आयोजन
-
कथा शुरू होने से पूर्व निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा, हजारों लोग होंगे शामिल
देहरादून। भारतीय गौक्रान्ति मंच के मीडिया प्रभारी डॉ रामभूषण बिजल्वाण ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 14 सितंबर से श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज मैदान रेसकोर्स में विशाल गौकथा का आयोजन होने जा रहा है। यह गौकथा गौक्रान्ति अग्रदूत पूज्य संत ग़ोपाल मणि महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न होगी।
डॉ बिजल्वाण ने कहा कि आज पूरे देश में गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने हेतु लहर बन चुकी है। देश का प्रत्येक जनमानस गाय को राष्ट्र माता के पद पर सुशोभित होना देखना चाहता है। यहां तक कि आज सनातन धर्म के चारों धर्मगुरु चारों शंकराचार्यों ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि इस देश में अविलंब गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान मिलना चाहिए। सरकार भारत के जनमानस की भावना का सम्मान करें और अविलंब गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक दर्जा दें।
डॉ बिजल्वाण ने बताया कि शनिवार को कथा प्रारम्भ होने से पूर्व एक विशाल रैली/शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ों गौभक्त शामिल होंगे। शोभायात्रा/रैली का समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक रहेगा। कथा के मध्य सात दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई मंत्री विधायकगण सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।