गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसए व रॉ प्रमुख के साथ की बैठक, आंतरिक सुरक्षा और टारगेट किलिंग के मुद्दे पर हुई चर्चा
न्यूज डेस्क। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग से खौफजदा होने के बाद लोगों का पलायन शुरू हो गया है। तनाव के इस माहौल के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार (2 जून, 2022) को बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा और टारगेट किलिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : कश्मीरी पंडितों में खौफ: सामूहिक पलायन की तैयारी में कश्मीरी पंडित
बताते चेन कि यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन दिनों में टारगेट किलिंग का दूसरा मामला सामने आया है। यहां आज राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक की एक आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इलाकाही देहाती बैंक की अरेह शाखा में घुसकर एक आतंकवादी ने बैंक मैनेजर विजय कुमार को गोली मार दी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि हत्यारा शाखा में घुसा और गोली चलाकर वहां से भाग गया। इस हमले में जख्मी हुए विजय कुमार को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इन हमलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इन हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह उसकी गंदी साजिश है।