ढोल-दमाऊ की थाप पर थिरक मनाया ‘होली मिलन’ कार्यक्रम
नरेन्द्र नगर: पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल-दमाऊ की थाप पर नृत्य, गुलाल का श्रृंगार एवं गुजिया की मिठास के साथ स्टाफ क्लब ने “होली मिलन” कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय स्टाफ क्लब द्वारा आज मध्यान्ह में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया तथा होली की शुभकामनाएं दी। स्टाफ क्लब के अध्यक्ष डॉ राजपाल सिंह रावत के नेतृत्व एवं प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान के निर्देशन में इस कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया गया।
इस मौके पर कालेज प्राचार्य ने समस्त महाविद्यालय परिवार को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली आनंद का त्यौहार है, और हमें इसे आनंदित होकर मनाना चाहिए। प्राचार्य ने रंगो के उपयोग को लेकर विद्यार्थियों को सचेत करते हुए “आनंद होली-सुरक्षित होली” खेलने का आह्वाहन किया। स्टाफ क्लब द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के रूप में संगीत, ढोल-दमाऊ ,गुजिया और रंगों की विशेष व्यवस्था की गई थी। स्टाफ क्लब के सदस्य जगवेंद्र पंवार ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
होली मिलन कार्यक्रम में कॉलेज प्राध्यापक डॉ हिमांशु जोशी, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ संजय महर, डॉ विजय प्रकाश, डॉ नूपुर गर्ग, डॉ ईरा सिंह, डॉ शैलजा रावत, डॉ सोनिया गंभीर, डॉ चंदा नौटियाल, विशाल त्यागी, शिशुपाल रावत, अजय आदि बड़ी संख्या में विद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।