मसूरी में होली के पर्व की घूम, मसूरी में पर्यटकों की उमड़ी भारी भीड़
पहाड़ों की रानी मसूरी में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस मौके पर सामाजिक और राजनीतिक संगठन अपने अपने स्तर से होली के महापर्व को मनाने का काम कर रहे हैं लोग एक दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं वही मसूरी में होली के पर्व को लेकर वीकएंड में छुट्टियां होने के साथ मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है जिससे स्थानीय लोगों में भी खुशी की लहर है।
मसूरी पूरी तरीके से पैक हो चुकी है। मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वही मसूरी में यमुना पेयजल योजना के तहत माल रोड की सड़कों को खोद कर पेयजल लाइनें बिछाई गई थी वह अव्यवस्थित काम को देखते हुए मुख्य सचिव द्वारा भी जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाकर माल रोड को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद जल निगम के चीफ इंजीनियर खुद सड़कों पर उतरे और माल रोड को व्यवस्थित कर ठीक किया गया जिससे कि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि मसूरी में होली के पर्व को सभी समुदाय के लोग हर्षाेल्लास के साथ मनाते हैं वहीं मसूरी के व्यापारी द्वारा मसूरी के मुख्य चौक पर होली दहन का कार्यक्रम कराया जाता है इसमें सभी लोग शिरकत करते हैं । उन्होंने बताया कि होली के पर्व के साथ वीकेंड होने के कारण मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है जिससे व्यापारियों में काफी उत्साह है कोरोना कॉल के बाद सभी चीजें पटरी पर लौट कर आ रही है जिससे लोग काफी उत्साहित हैं उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा मसूरी में पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों की सुविधाओं को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिससे किसी को दिक्कत ना हो। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने सभी लोगो को होली की शुभकामनाएं दी गई वह सभी लोगों से स्वार्थ पूर्ण तरीके से होली मनाने का भी आग्रह किया।