रुड़की में Hanuman Jayanti में हुए बवाल के विरुद्ध आज हिंदू संगठन करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, हाई अलर्ट पर पुलिस
भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादा जलालपुर में हनुमान जयंती परेड के दौरान हुई गड़बड़ी के जवाब में हिंदू संगठनों की ओर से भगवानपुर तहसील परिसर में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर पुलिस अलर्ट जारी किया गया है।सुरक्षा कारणों से तहसील को छावनी में बदल दिया गया है।
शनिवार की रात भगवानपुर के दादा जलालपुर बस्ती में परेड के दौरान काफी हंगामा हुआ। इसे लेकर बेचैनी का माहौल है। सोमवार को गांव में एक बैठक हुई, जिसमें हंगामा करने वालों साथ ही हिंदू नाबालिगों से मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी गई।
ऐसा न होने की स्थिति में काली सेना ने घोषणा की है कि भगवानपुर तहसील परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। नतीजतन मंगलवार रात तक तहसील को छावनी बना दिया गया है। तहसील और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं, पुलिस दोनों समुदायों के रहवासियों पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा रुड़की से लेकर देहात तक खुफिया विभाग हाई अलर्ट पर है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबल के मुताबिक सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए गए हैं।