चारधाम यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, डायल करें 1364, मिलेगी यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी

देहरादून। चारधाम यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की तरफ से पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चारधाम कंट्रोल रूम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। परिषद द्वारा बनाए गए Control Room में Toll Free Number से तीर्थयात्रियों को पंजीकरण और मौसम से लेकर यात्रा मार्गों और अन्य सभी जरूरी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। पर्यटन विभाग की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है।

परिषद के उप निदेशक Yogendra Kumar गंगवार ने बताया कि तीर्थयात्री Toll Free Number 1364 अथवा 0135-1364 (अन्य प्रदेशों हेतु) एवं Chardham Control Number के Helpline Number 0135-2559898, 0135-2552627 और 0135-3520100 पर मौजूद कर्मचारी से पंजीकरण, यात्रा मार्गों की स्थिति, मौसम की जानकारी, बुकिंग की स्थिति, आनलाइन बुकिंग और हेलीकाप्टर सेवा आदि तमाम सूचना ले सकते हैं।

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 03 मई को, केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई, और बदरीनाथ धाम के कपाट 08 मई को खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा के सफल संचालन और उत्तराखण्ड आने वाले तीर्थयात्री व पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।वही साथ ही टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के गजेन्द्र चौहान ने बताया कि तीर्थयात्री https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर Online पंजीकरण कर सकते हैं।

तीर्थयात्रियों को Online और Offline पंजीकरण और सत्यापन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। इससे तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों की सुरक्षा के साथ उन्हें आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इसके लिए यात्रियों को QR Code बना रिस्ट बैंड दिया जाएगा, जिसे धामों में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…