हेलिकॉप्टर सर्विस : सप्ताह में छह दिन श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून वाया टिहरी के लिए चलेगी हेली सेवा
देहरादून। पहाड़ों में चारधाम यात्रा व मुख्य स्टेशनों से देहरादून तक पहुँचने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा को मजबूत बनाया जा रहा है। इसी के तहत उत्तराखंड में श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून का सफर करने वालों के लिए यह सेवा शुरू की गई है। श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए अब प्रतिदिन हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध हो रही है। अब पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल से देहरादून के लिए सप्ताह में छह दिन हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध है। श्रीनगर गढ़वाल से सीधे देहरादून का प्रति व्यक्ति किराया 3965 रुपये हैं जबकि वाया टिहरी प्रति व्यक्ति किराया 3776 रुपये है।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी के नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी सहित अन्यों की जमानत जब्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब रविवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन पवनहंस की हेली सेवा उपलब्ध है। इसमें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वाया टिहरी और मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को श्रीनगर से सीधे देहरादून के जौलीग्रांट हेलीपैड के लिए हेली सेवा उपलब्ध है। देहरादून के लिए श्रीनगर से सीधी हेली सर्विस दोपहर साढ़े 12 बजे और वाया टिहरी दोपहर डेढ़ बजे उपलब्ध होगी। अभी तक हफ्ते में तीन दिन ही सेवा मिल रही थी। स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की पहल पर पवनहंस कंपनी ने श्रीनगर के लिए हेली सेवा का विस्तार करते हुए इसे प्रतिदिन कर दिया है।