प्रदेश में मौसम बदलने से मिलेगी गर्मी से राहत, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
उत्तराखंड में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान है कि इस हफ्ते की शुरुआत में गर्मी रहेगी। लेकिन 2 दिन 15 व 16 जून को पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने येलो अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि 13 व 14 जून को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन 15-16 जून को पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की प्रबल संभावनाएं बनी है।