मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का स्वास्थ्य
गौचर / चमोली। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु जनपद भ्रमण पर आई प्रभारी (vaccination program under Mission Indradhanush) अधिकारी प्रतिरक्षण उत्तराखंड देहरादून डॉ अर्चना ओझा का जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में डॉ उमा रावत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली द्वारा स्वागत किया गया। मिशन इंद्रधनुष अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण परियोजना में से एक है। जिसका उद्देश्य नवजात शिशु बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कई जानलेवा बीमारियों से बचाना है|
इसके अंतर्गत सरकार की ओर से क्षय रोग, हेपेटाइटिस (vaccination program under Mission Indradhanush) बी, पोलियो, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, रोटावायरस, निमोनिया और खसरा रूबेला जैसे कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए मुफ्त में टीकाकरण करवाया जाता है। जिसके प्रयोग की जाने वाली वैक्सीन हेतु जनपद मे निर्धारित वैक्सीन वितरण केंन्द्रों की स्थापना की गई है।
जिसमें वैक्सीन के तापमान के सही प्रबंधन के लिए निर्धारित कोड चैन उपकरणों को स्थापित किया गया है। तत्पश्चात उनके द्वारा जिला वैक्सीन भंडार चमोली, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, तपोवन, पीपलकोटी, जोशीमठ, गोचर, कर्णप्रयाग,आदिबद्री और गैरसैंण की वैक्सीन भंडारों का निरीक्षण करने के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र बड़ागांव तपोवन, पांडुकेश्वर में एएनएम के सम्मुख टीकाकरण गतिविधियों का जायजा भी लिया गया साथ ही उनके द्वारा जनपद के वाइब्रेंट विलेज माणा, बामणी गांव, गजकोटी एवं अन्य स्थानों पर घर-घर जाकर लाभार्थियों से मिलकर टीकाकरण गतिविधियों की जानकारी भी ली गई।
निरीक्षण के समय पीपलकोटी में डॉ नेहा जोशीमठ में डॉ गौतम भारद्वाज गैरसैंण में डॉ अर्जुन रावत तथा निरीक्षण के समय उनके साथ अंकिता राज्य वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक, मधु राज्य डाटा प्रबंधक प्रतिरक्षण, रचना जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी चमोली, उदय सिंह रावत आईसी प्रबंधक, महेश देवराडी जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक, विपिन कुमार फील्ड सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।