प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की तबीयत में सुधार, डॉक्टर्स बोले जल्द मिल सकती है छुट्टी

न्यूज डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार उनके स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

गुजरात सरकार के मुताबिक अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने के दो दिन बाद PM नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां हीराबेन मोदी की तबीयत में सुधार हो रहा है। एक या दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। उन्होंने हल्का खाना भी शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में हीराबा का हाल चाल लेने पहुंचे हैं। साथ ही कई हस्तियाँ भी लगातार हीराबेन का हालचाल लेने पहुँच रहे हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना लेकर लोग मंदिरों में पूजा अर्चना व यज्ञ आदि अनुष्ठान भी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.