मानसून सीजन में अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा, डीजी हेल्थ ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग कर दिए निर्देश

देहरादून। प्रदेश में मानसून की बारिश लगातार कहर बरपा रही है। ऐसे में प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। महानिदेशक स्वास्थ्य विनीता शाह ने मानसून सीजन में स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से निर्देश दिए।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियो, मुख्य/प्रमुख चिकित्सा अधीक्षको को निर्देश दिये कि मानसून सत्र के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों मे उपस्थित रहे तथा मानसून सत्र के दौरान आने वाली आपदाओ से निपटने के लिये सभी चिकित्सालयो में औषधियों की पूर्ण व्यवस्था बनाये रखें। साथ ही जनपद के समस्त कार्यालयो में अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन में लगाये जाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य महानिदेशक ने समस्त चिकित्सालयो में सी०सी०टी०वी० कैमरे एंव बायोमेट्रिक मशीने सूचारू
रूप से कार्य किये जाने की पूर्ण सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिये।

विनीता शाह ने बैठक में कहा कि मानसून सीजन में होने वाले जल जनित रोगो जैसे मलेरिया, डेंगू, हैजा आदि की सम्भावना बढ़ जाती है। उक्त रोगों की रोकथाम के लिए आशाओ के माध्यम से व्यापक प्रचार–प्रसार घर घर जाकर कराये जाने के निर्देश दिये गये। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग में डा० सुनीता टम्टा निदेशक, डा० भगीरथी जंगपागी अपर निदेशक, डा मंयक बडोला सहायक निदेशक एवं अन्य अधिकारियो ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.