July 2024
एसडीजी इंडेक्स 2023-24

हरेला: विभिन्न माध्यमो से उत्तराखंड की धरा पर रोप गए लाखों पौधे, यंहा शहीदों के नाम…

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने नगर निगम व वन विभाग द्वारा आयोजित UR वन वृक्षारोपण कार्यक्रम व राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए स्मृति वन में वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम के अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व शुद्ध प्राणवायु के लिए जितना आवश्यक पेड़ लगाना है उतना ही आवश्यक पुराने पेड़ो को बचाना भी है। उन्होंने गौरा देवी के चिपको आंदोलन सहित विभिन्न उदाहरण देते हुए सभी को हरियाली व सुख-समृद्धि के प्रतीक देवभूमि उत्तराखण्ड के पौराणिक लोकपर्व हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस लोकपर्व के अवसर पर प्रकृति संरक्षण की परम्परा को निरन्तर बढ़ाने व प्रकृति को हरा-भरा रखने का संकल्प लेते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी प्रकृति संरक्षण के लिए अनेकों अनेक प्रयास कर रहे है। हमे इस सब मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए।

कार्यक्रम में एमएनए नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी ने बताया की यह वृक्षारोपण कार्यक्रम 12 जुलाई से 22 जुलाई तक विभिन्न विभिन्न स्थानों पर चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.