हल्द्वानी :- सीआरपीएफ की शान बनी बिंदुखता की बेटी
अभिज्ञान समाचार / हल्द्वानी।
बिंदुखट्टा की पटेल नगर की निवासी बेटी आज सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का हिस्सा बन गई है। 44 हफ्तों के कठिन परिश्रम और कठोर प्रशिक्षण के बाद रेनू सीआरपीएफ की शान बन गई है। रेनू रानू जोकि गांव से निकलकर मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के 271 में पासिंग आउट परेड का हिस्सा बनी आप सभी लड़कियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। रेनू की ट्रेनिंग 19 जुलाई 2021 से 19 जून 2022 तक हुई। 1 साल की कठोर ट्रेनिंग के बाद आज रेनू दानू 1313 जवानों के साथ सीआरपीएफ का हिस्सा बन गई है।
रेनू दानू बिंदुखता के पटेल नगर की निवासी हैं। रेनू दानू के पिता प्रताप सिंह केएमयू बस चालक हैं। जबकि उनकी माता दीपा देवी ग्रहणी है। मध्यम परिवार से आने वाली रेनू दानू के बड़े भाई एयरपोर्ट में देश सेवा कर रहे हैं। इसके बाद अब उनकी बहन भी देश सेवा के कार्य में लग गई है। बेटी रेनू दानू की उपलब्धि पर उनके परिवार परिजनों को गर्व की अनुभूति हो रही है। बेटी की उपलब्धि पर आसपास और गांव के लोगों को बहुत गर्व है और उन्हें बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है।