जी.आर.डी. के विद्यार्थियों ने किया दुबई एवं आभू धाबी का पांच दिवसीय अंतर राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण

देहरादून- 24.04.25 – राजधानी के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून के मैनेजमेंट छात्र-छात्राओं ने दुबई एवं आभू धाबी का पांच दिवसीय अंतर राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण किया !

संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ने छात्र दल का स्वागत करते हुए नवाचार और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में अपने विचार रखे एवं अनुभव साझा किये ! उन्होंने नवाचार और अंतर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को समय की जरूरत बताया ! पांच दिवसीय अंतर राष्ट्रीय भर्मण के दौरान छात्र छात्रों ने मरीना पाम जुमेरा अटलांटिस, बुर्ज अल अरब, जुमेराह बीच, वार्नर ब्रोस वर्ल्ड आभू धाबी का विस्तृत भर्मण किया !

छात्र-छात्राओं ने लिगेसी रियल एस्टेट, दुबई के प्रबंधन से बिज़नेस टिप्स भी सीखे ! ऍम बी.ए. के छात्र आदित्य सहाये ने सस्थान का धन्यवाद देते हुए बताया कि दुबई और भारत के व्यापारिक मॉडलों में उन्होंने कुछ मुख्य अंतर देखे दुबई एक मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ, व्यापार, वित्त और पर्यटन के लिए एक वैश्विक केंद्र है। वहीं भारत एक विविध अर्थव्यवस्था के साथ, कृषि और सेवा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करता है।

अन्य छात्र निगम सैनी ने कहा कि दुबई में ज्यादातर व्यवसाय आयात-निर्यात और पुनः-निर्यात पर आधारित होते हैं, जबकि भारत में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार दोनों महत्वपूर्ण हैं !

मैनजमेंट छात्र प्रशांत ने अंतर राष्ट्रीय टूर को अपने कैरियर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पहले दुबई की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तेल उद्योग पर आधारित थी, लेकिन अब पर्यटन, वित्तीय सेवाओं और रियल एस्टेट पर केंद्रित है, जबकि भारत की अर्थव्यवस्था कृषि और सेवा क्षेत्र पर केंद्रित है. दुबई में अन्य उद्योग अपेक्षाकृत कम है, जबकि भारत में कई औद्योगिक क्षेत्र हैं !

अंतर राष्ट्रीय शैक्षणिक भर्मण की सफल संचालन पर संस्थान के महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने जी.आर.डी मैनेजमेंट एवं शिक्षको को धन्यवाद दिया ! एवं छात्रों से अपने अर्जित ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए करने को प्रेरित किया ! उन्होंने कहा आज का युवा वर्ग उत्साह एवं मेधा से परिपूर्ण है और इस तरह के अंतरष्ट्रीय आयोजन उनके लिए सफलता की नयी राहे खोलते है एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देते है !

इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी उपस्थित रहे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…