इंटर पास छात्र मास कम्युनिकेशन में स्नातक करें: डॉ बर्त्वाल
नरेंद्र नगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पत्रकारिता एवं पर्यटन विभाग ने आज पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार में इंटर पास आउट हो रहे छात्रों के साथ स्नातक प्रवेश के लिए अपने-अपने विषयों की काउंसलिंग की।
करियर काउंसलिंग सेल, कॉलेज मादक द्रव्य निषेध समिति एवं विभागों के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
बीए ऑनर्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए डॉक्टर विक्रम सिंह बर्त्वाल ने कहा कि किसी भी विषय अनुवर्ग में 40% अंकों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समाचार पत्र, रेडियो,टीवी,जनसंपर्क, विज्ञापन, न्यू मीडिया, फोटोग्राफी तथा सोशल मीडिया में इस पाठ्यक्रम के व्यापक स्कोप है। बर्त्वाल ने कहा कि इस 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क सहित लगभग ₹12000 की न्यून राशि में आप इस ऑनर्स डिग्री को प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के लिए उन्होंने पंजीकरण लिंक https://ukadmission.samarth.ac.in/ पर जाकर 24 मई से 30 जून 2025 के बीच पंजीकरण और प्रवेश फार्म भरने की आवश्यक प्रक्रियाओं को समझाया।
पर्यटन विभाग के डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने कहा कि पर्यटन में स्नातक डिग्री लेने के बाद छात्र टूर ऑपरेटर, पर्यटक,नेचर, एडवेंचर ,वर्ल्ड वाचिंग, गाइड के साथ होटल व्यवसाय में अपना भविष्य सवार सकते हैं इसके अलावा एस्कॉर्ट, टूर प्लानर ,होम स्टे एवं स्वयं के व्यवसाय को संचालित करने के लिए आवश्यक योग्यता अर्जित कर सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को एंटी ड्रग्स के बारे में भी सचेत किया। कार्यक्रम में दुआधार इंटर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक डॉ उमेद सिंह रावत, एवं पी आर रावत ने भी अपने विचार साझा किये।
इस अवसर पर दुआधार इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रमेश चंद्र जोशी वरिष्ठ अध्यापक रमेश असवाल एवं कॉलेज स्टाफ के साथ बड़ी संख्या में 11, 12 वीं एवं अन्य कक्षाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।