सरकार के 100 दिन : लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को बांटे गए अतिरिक्त धनराशि के चैक

देहारादून। राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पांच-पांच हजार रुपए के अतिरिक्त धनराशि चैक वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून से किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया जिसमें सभी जनपदों के लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम एनआईसी कक्ष रुद्रप्रयाग में विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, ब्लाॅक प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, ऊखीमठ श्वेता पाण्डेय सहित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों सहित स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री की घोषणा में पांच-पांच हजार रुपए के चैक, प्रमाण पत्र एवं चाबी वितरित की गई जिसमें विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत घरड़ा निवासी रेखा देवी पत्नी जसपाल व रूपा देवी पत्नी जसपाल सिंह, ग्राम पंचायत बैनोली की कमला देवी पत्नी हर्ष लाल तथा विकास खंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत कुणजेठी की सरोजनी देवी पत्नी छंछरू लाल, विनोद पुत्र राम लाल तथा मंजू देवी पत्नी जगजराम, रेखा देवी पत्नी विनोद लाल ग्राम परकंडी एवं विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत खांकरा की विनीता देवी पत्नी भरत लाल, नवासू की संगीता देवी पत्नी सतेंद्र सिंह, पिल्लू निवासी अमरू लाल पुत्र गंगा लाल, डांगी की बसंती देवी पत्नी मेहरवान लाल तथा सुदामा देवी को चैक वितरित किए गए।

इसके अलावा सौडभट्टगांव की यशोदा देवी पत्नी राय सिंह, बष्टी के अवतार सिंह पुत्र मंगल सिंह, बीरोंदेवल की अषाड़ी देवी पत्नी भादू लाल जगोठ की सीमा देवी पत्नी प्रमोद तथा कंडारा की ममता देवी पत्नी विक्रम लाल को भी मुख्यमंत्री की घोषणा की धनराशि का चैक दिया गया।आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह को भी 10 हजार रुपए धनराशि के चैक वितरित किए गए। इनमें प्रगति स्वयं सहायता समूह, सुमति सुधा स्वयं सहायता समूह, तुंगनाथ स्वयं सहायता समूह, धारी देवी स्वयं सहायता समूह, त्रिपंुडेश्वर स्वयं सहायता समूह, विंसर स्वयं सहायता समूह, क्षेत्रपाल स्वयं सहायता समूह, चेतना स्वयं सहायता समूह, सिंघलाक स्वयं सहायता समूह एवं मद्महेश्वर स्वयं सहायता समूह आदि को चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ दिनेश मैठाणी, जखोली रोशन लाल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी ग्राम्य विकास एसएस नेगी सहित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के पात्र लाभार्थियों सहित स्वयं सहायता समूह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…