यूकेएसएसएससी के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने देर रात किया सस्पेंड
देहरादून। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी परीक्षा धांधली में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। देर रात प्रभारी सचिव, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किया है। संतोष बडोनी को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। शासन से जारी आदेश में लिखा गया है कि सचिव पद पर रहते हुए संतोष बडोनी अपने कार्यों को ठीक से नहीं कर पाए और उन्हें कार्यों में उदासीनता बरतने का दोषी भी पाया गया, जिसके बाद उनके निलंबन का आदेश जारी हुआ है। आपको बता दें कि आरएमएस कंपनी के निदेशक सहित चार लोग जेल में हैं।