गूगल ने उठाया बड़ा कदम, जल्द करें ये काम, वरना Gmail अकाउंटहो जाएगा बंद…

Google Update: गूगल यूजर के लिए काम की खबर है। गूगल 1 दिसंबर 2023 से जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी जीमेल यूज करते है तो पहले ये खबर पढ़ लें वरना आपको परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि अगर आपने पिछले करीब 2 साल से अपने जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। इतना ही नहीं इसके साथ भी कई अपडेट है। आइए जानते है पूरी डिटेल्स…

मिली जानकारी के अनुसार गूगल 1 दिसंबर 2023 से इनएक्टिव जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है. इनएक्टिव अकाउंट का मतलब है कि जो अकाउंट पिछले 2 साल से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। लंबे वक्त से गूगल अकाउंट को लॉगिन नहीं किया हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। इसके अलावा, अगर आपने अपने जीमेल अकाउंट से लंबे समय तक ईमेल, फोटो या ड्राइव डॉक्यूमेंट नहीं भेजे या प्राप्त नहीं किए हैं, तो भी आपका अकाउंट बंद हो सकता है। गूगल ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि वह अपने डेटाबेस को साफ कर सके और उन अकाउंट को बंद कर सके जो अब उपयोग में नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि गूगल की नई पॉलिसी में कुछ खास तरह के अकाउंट शामिल नहीं किए गए हैं। इनमें स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट शामिल हैं। जो शामिल हैं, वो हैं- जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो। इतना ही नहीं यूट्यूबर और ब्लॉगर को इस लिस्ट से बाहर रखा है। अब आपको गूगल अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए उसे नियमित रूप से इस्तेमाल करना होगा। अगर आप नहीं चाहते हैं कि जीमेल अकाउंट डीएक्टिवेट होने से आपका डेटा डिलीट हो जाएं, तो आपको 1 दिसंबर से पहले आपको जीमेल डेटा का सेव कर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.