खुशखबरी : IPL की तर्ज़ पर उत्तराखंड में होगा UPL, तैयारियों में जुटा CAU
देहरादून। उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों के लिए रोमांचित कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल IPL की तर्ज पर अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) का आयोजन करेगी। UPL का आयोजन सीनियर पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही BCCI की आगामी प्रतियोगिताओं के लिए टीमों का चयन होगा।
यह भी पढ़ें : मौसम अलर्ट : अगले 6 दिन करवट बदलेगा उत्तराखंड का मौसम, पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार
जानकारी के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड इस लीग का आयोजन टीसीएम स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के सहयोग से करेगी। UPL के लिए राज्य के सभी 13 जिलों से एक-एक टीम प्रतिभाग करेगी। रोमांचित कर देने वाली बात यह है कि लीग का आयोजन इसी वर्ष सितंबर में होने की संभावना है। इसका सीधा प्रसारण किए जाने की तैयारी है। क्रिकेट मैच का सजीव प्रसारण करने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक ब्रॉडकास्टर्स व ऐसे ही कई अन्य प्लेटफार्म से बातचीत चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक CAU प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए टीसीएम स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी से समझौता करने जा रही है। इसको लेकर टीसीएम और सीएयू के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है। प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टीसीएम ने सीएयू को अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के प्रस्ताव दिए हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना का कोहराम : चीन के 27 शहरों में लॉकडाउन, जीरो कोविड पॉलिसी पर अड़ी चीन की सरकार
इसमें सीनियर पुरुष व महिला वर्ग के लिए टी-20, अंडर-23 आयु वर्ग के लिए दो दिवसीय और जूनियर वर्ग के लिए तीन या चार दिवसीय मैच की प्रतियोगिता कराने का प्रस्ताव शामिल है। इन प्रतियोगिताओं में हर जिले की टीम को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। प्रतियोगिताओं के वित्तीय प्रबंधन और सफल संचालन के लिए फैनकोड, ड्रीम इलेवन समेत अन्य प्रमुख कंपनियों से स्पांसरशिप मिलेगी। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि टीसीएम स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के सदस्यों के साथ प्रदेश में क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर वार्ता हुई है। एसोसिएशन कंपनी के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर रही है। सबसे पहले सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में टी-20 लीग कराने की तैयारी है। जल्द ही उत्तराखंड प्रीमियर लीग का खाका तैयार कर लिया जाएगा। बंगाल, पुडुचेरी और बड़ौदा में क्रिकेट लीग करा चुकी है।