न्यूज डेस्क। कोविड-19 की बूस्टर डोज़ लगवाने जा रहे हैं तो ठहरिए अब केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक लोगों के लिए कोरोना का बूस्टर डोज फ्री में देने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर सरकार ने 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में कोविड के बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : गढ़वाल विवि : सेमेस्टर परीक्षा के दौरान हुई प्रोफेसर की पिटाई, आक्रोशित शिक्षकों ने छोड़ी परीक्षा ड्यूटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम को ऐहतियाती खुराक दी गई है। हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं। केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच अंतराल को 9 महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था। वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था।
"15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक देश में 18 वर्ष से ज्यादा के आयु वाले सभी नागरिकों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों में मुफ्त कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी"
– श्री @ianuragthakur
@MoHFW_INDIA @mansukhmandviya @DDNewslive #CabinetDecisions#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/RojZYtMn9t— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) July 13, 2022