बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखड में पटवारी-लेखपाल के पदों पर निकली भर्ती…

UKPSC Update: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। धामी सरकार में नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने के बाद अब जिलावार भर्ती निकाली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने  पटवारी-लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आज अधिसूचना जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 4 नवंबर 2022  तक अधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयोग द्वारा 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं । कुल पदों में से 391 पद पटवारी के हैं और 172 पर लेखपाल के हैं। बताया जा रहा है कि ये भर्ती जिलेवार निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 है। इस भर्ती के लिए 8 जनवरी 2023 को परीक्षा होगी। बताया जा रहा है कि, उम्मीदवार जिस जिले में पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करेगा उसी जिले में परीक्षा देनी होगी।

जिलेवार भर्ती डिटेल्स

पटवारी भर्ती: पटवारी के 391 पदों पर भर्ती होने जा रही है। अल्मोड़ा में पटवारी के 50, बागेश्वर में 18, चमोली में 26, चंपावत में 26, देहरादून में नौ, नैनीताल में 27, पौड़ी में 79, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 45, उत्तरकाशी में 60 पदों के लिए यह भर्ती निकली है। पटवारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आयु सीमा 21 से 28 वर्ष होगी।

लेखपाल भर्ती: लेखपाल के कुल 172 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें चंपावत के एक, देहरादून के 38, हरिद्वार के 51, नैनीताल के 26 और ऊधमसिंह नगर के 56 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का कम से कम ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

पुराने उम्मीदवारों के लिए एक जुलाई 2020 के हिसाब से होगी, जबकि जो नए उम्मीदवार आवेदन करेंगे, उनकी आयु की गणना एक जुलाई 2022 के हिसाब से की जाएगी।  राज्य लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, शासन के निर्देशों के क्रम में आयोग ने यह फैसला लिया है। इसके तहत शुल्क या प्रोसेसिंग शुल्क से छूट रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…