बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, 20 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं मिलेगी राहत, जानें क्या है खास…

देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन (यूपीसीएल) ने उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल के बिलिंग चक्र में परिवर्तन की तैयारी कर ली है। अब प्रतिदिन के आधार पर घरेलू बिजली के बिल आएंगे। इससे उत्तराखंड के 20 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। यूपीसीएल के मुख्य अभियंता वाणिज्य जेएस कुंवर ने बताया कि फरवरी से नई बिलिंग चक्र जारी कर दिया है जिसके तहत अब घरेलू बिजली के बिल प्रतिदिन के आधार पर आएंगे।

यह भी पढ़ें : 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार, ‘कोर्बेवैक्स’ वैक्सीन को मंजूरी…

अब हर महीने बिल 25 से 35 दिन और दो महीने का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार होगा। इसमें भी जितने दिनों का बिल तैयार होगा, भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के अनुसार करना होगा। इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा दरों वाले स्लैब तक नहीं पहुंच सकेगा। बताया दें कि ऊर्जा निगम अब तक बिजली उपयोग करने का समय 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे महीने का बिल तैयार करता है। भले ही उपभोक्ता ने बिजली का उपयोग 15 दिन ही क्यों न किया हो। इसी तरह बिजली उपयोग का समय 16 दिन या उससे अधिक 45 दिन तक होने की स्थिति में भी एक महीने का बिल जारी किया जाता है। 46 दिन या उससे अधिक 75 दिन तक दो महीने का बिल जारी किया जाता है, जिससे उपभोक्ता को स्लैब के अनुसार अधिक बिजली दरों का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब यूपीसीएल के मुख्य अभियंता (वाणिज्य) जीएस कुंवर द्वारा प्रतिदिन के आधार पर बिलिंग करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह व्यवस्था इसी माह से लागू होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.