उत्तराखंड रोल बॉल की गर्ल्स टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, उत्तराखंड पहुँचने पर हुआ जोरदार स्वागत
देहरादून। अंडर 14 नॉर्थ जोन रोल बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड गर्ल्स की टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल व ब्वॉयज टीम रही चौथे स्थान पर। उत्तर प्रदेश के बनारस में 9 से 11 जून को आयोजित अंडर-14 नॉर्थ जोन रोल बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बालिकाओं की टीम तीसरा स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर यूपी दूसरे स्थान पर हरियाणा व तृतीय स्थान उत्तराखंड की टीम ने कब्जाया। ब्वॉयज टीम सेमीफाइनल मैच में जम्मू कश्मीर से हार कर चौथे स्थान पर रही।
उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने बताया कि चैंपियनशिप मैं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर व उत्तराखंड ने प्रतिभाग किया था उन्होंने बताया कि अंडर 11 नॉर्थ जोन रोल बॉल चैंपियनशिप उत्तराखंड में प्रस्तावित है इसकी अगस्त माह में होने की संभावना है इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
उत्तराखंड गर्ल्स टीम की कोच व उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के सचिव चित्रांजलि नेगी ने बताया कि उत्तराखंड टीम ने पंजाब को 4- 1 व दिल्ली को 5-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। गर्ल्स टीम की कप्तान कीर्ति बंगवाल ने सर्वाधिक गोल किए। निशिता भाटिया ने दो गोल अंजनी पवार अंकिता दास और अक्षिता मित्तल ने एक-एक गोल किया गोलकीपर रिशिता पाल व इशिका भट्ट ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
ब्वॉयज टीम के कैप्टन कृष्ण राठौड़ ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही आयुष रावत, अंगद रतूड़ी, देवांश ठाकुर, अथर्व मिश्रा, कार्तिकेय सुंद्रियाल, श्रेयांश वर्धन, कुशाल प्रतीक, आदर्श राय व रितिक टेकरीवाल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। ब्वॉयज टीम के कोच राजेश विक्टर व मैनेजर सोहित रतूड़ी थे।