हिमरोल मे निशुल्क एकदिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जनपद के हिमरोल गांव में शुक्रवार को निशुल्क एकदिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय भरत सिंह राणा (कृषि पंडित) के सुपुत्र जगमोहन सिंह राणा अध्यक्ष यमुना घाटी फल एवं सब्जी प्रसंस्करण स्वायत्त सहकारिता द्वारा एक दिवसीय निशुल्क मशरूम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
THDC India Ltd द्वारा ऋषिकेश में “शी-सशक्त ,प्रतिदिन स्वस्थ” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जिसमें एन. आर.एल.एम. की महिलाओं एवं अन्य लोगों ने प्रशिक्षण लिया , तथा मशरूम के बारे में जानकारी ली। जिसमें सहकारिता के अध्यक्ष व मास्टर ट्रेनर जगमोहन राणा ने बताया कि हमारे पहाड़ में मशरूम की अनेक संभावना है जिसको हम अपने पुराने खंडहर पड़े हुए घरों तथा पुरानी गौशाला में भी कर सकते हैं जिससे महिलाओं या अन्य जो भी मशरूम पर कार्य करना चाहते हैं।
उनको अच्छा बेनिफिट हो सकता है तथा उनकी आजीविका में भी अच्छा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। प्रशिक्षण शिविर में क्रांति सीएफ की अध्यक्ष संतोषी राणा ,श्री कृष्णा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष राजकुमारी , यमुना घाटी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मनसा देवी, हर्षवर्धन, विपिन बडोनी, सीमा देवी, मोनिका, कविता, केंद्रा देवी, सरोजिनी, ललिता, रमिता ,चंद्र मोहन, आदि ने भाग लिया।