जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद अपने वतन लौटे विदेशी डेलीगेड्स ने लिखा पत्र, कही ये बात…
उत्तराखंड में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद वापस लौटे विदेशी डेलीगेड्स ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। विदेशी डेलीगेड्स उत्तराखंड सरकार की व्यवस्थाओं से काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने टिहरी पुलिस को पत्र भेजकर हौसला अफजाई की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में जी20 सम्मेलन में अमेरिका, जापान समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल ने शिरकत की थी। जी20 शिखर सम्मेलन से विदेश लौटने के दौरान रशियन डेलीगेड्स अचानक मुनी की रेती थाना विजिट करने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने पुलिस के काम करने की कार्यशैली को भी समझा था। अब अपने वतन लौट डेलीगेड्स ने टिहरी पुलिस को पत्र भेज उनके पुख्ता इंतजाम और मधुर व्यवहार की जमकर प्रशंसा की है।डेलीगेड्स द्वारा पुलिस को भेजे गए पत्र मुख्यालय को भेज दिए गए हैं। जिससे डेलीगेड्स के साथ ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारी को रिवॉर्ड मिल सके।
[…] […]