केदारनाथ मार्ग पर सिलिंडर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बना
केदारनाथ : शुक्रवार को गौरीकुंड में केदारनाथ मार्ग (kedarnath)पर एक होटल में सिलिंडर में आग लग गई I घटना स्थान पर सिलिंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7:30 बजे न्यू वर्षा होटल गौरीकुंड में सिलिंडर में आग लग गई I
एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से आग बुझ गई Iआग लगने के दौरान यात्रियों को कुछ देर के लिए रोका गया था I आग बुझाने के बाद यात्रा फिर से शुरू हुई I उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ धाम (kedarnath) में पूजा अर्चना की और वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया I मुख्यमंत्री ने भी निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए I इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केदारनाथ (kedarnath) दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और उनके अनुभवों को पूछा Iमुख्यमंत्री ने भी गर्भग्रह पर जाकर भगवान केदार (kedarnath) से प्रदेश की शांति और सुख के लिए प्रार्थना की I