Farewell Party: एमएलटी/एमएम व एमएससी माइक्रो के छात्रों को जूनियर्स ने दी यादगार विदाई

देहरादून। राजपुर रोड स्थित साई ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स में एमएलटी/एमएम डिपार्टमेंट के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। एमएलटी के छात्र अनमोल चौहान Mr Farewell जबकि मोनिका चौहान Ms Farewell बनीं। वहीं एमएम के छात्र शालीन कबटियाल Mr Farewell व प्रज्ञा देवांगनन को Ms Farewell के खिताब से नवाजा गया। एमएससी माइक्रो से अनिकेत गौर Mr Farewell तथा तृप्ति गुरुंग Ms Farewell चुनी गईं।

बुधवार को साई इंस्टीट्यूट में एमएलटी/एमएम डिपार्टमेंट की फेयरवेल पार्टी का रंगारंग आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को यादगार विदाई देने के लिए विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साई ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान की वाइस चेयरपर्सन रानी अरोड़ा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। Spark of the eve निकिता मिश्रा रहीं। Mr most Entertaining मो. शाहिद,  Ms Most entertaining स्वेता सोनी, Student of the Year दीप्ति तिवारी तथा मो. शाहिल को Mr most entertaining चुना गया।

कार्यक्रम में साई इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ संध्या डोगरा, डायरेक्टर एकेडेमिक्स जीबी सेबेस्टियन, लाईब्रेरी ऑफिसर आर.के सूद, एचओडी श्रुति अग्रवाल, प्रियंका शर्मा, मनीष झा, सुबोध बुड़ाकोटी, कोऑर्डिनेटर सुनीता पँवार, मधुसूदन नौटियाल, दीपिका रावत, नूपुर, ज्योति जुयाल, मेघा मिश्रा, विद्या चौहान, प्रीति, मीना कोचर, मनवीर सिंह, दिलप्रीत व परवीना मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…