सतत एवं समग्र पर्यटन के लिए इकोसिस्टम की समझ आवश्यक: डॉ महर

नरेंद्रनगर। वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता के तहत नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के पर्यटन विभाग के छात्रों के दल का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम शिवपुरी सर्किट में आयोजित किया गया।

उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करने हेतु रीप्ली एडवेंचर कंपनी के साथ पर्यटन विभाग का समझौता पत्र साझा कर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि साहसिक पर्यटन में जानकारी, समझदारी और ईमानदारी शब्दों का मेल आवश्यक है, तभी मानव संसाधन को सुदृढ़ कर रोजगार सृजन किया जा सकता है।

पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय महर ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य उद्योग एवं शैक्षिक सहयोग के अंतर्गत छात्रों को शिवपुरी सर्किट का बारीकी से अध्ययन कर यहां के एडवेंचर इकोसिस्टम को सीखना आवश्यक है ताकि सतत एवं समग्र पर्यटन विकास की परिकल्पना साकार हो सके।

विभाग के डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने कहा कि एडवेंचर प्रोफेशन में किसी कंपनी को रिस्क के साथ ही लाभ कमाने की क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है। छात्रों को इस विधा में पारंगत होकर अनेकों अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर साहसिक पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से मानव संसाधन विकास एवं रोजगार सृजन विषय पर छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान राम रावत, द्वितीय स्थान अंकित सिंह नेगी एवं तृतीय स्थान अंकित कंडारी ने प्राप्त किया।

इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ0 सुशील कगड़ियाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिवपुरी पर्यटन सर्किट विगत कई वर्षों से रोजगार सृजन एवं मानव संसाधन में अपनी एक अहम भूमिका निभा रहा है। छात्रों को आवश्यक है कि किसी भी पर्यटन स्थल के एतिहासिक महत्व को समझना आवश्यक है। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने शिवपुरी-बडल ट्रैक के साथ ही टायरवाक, बर्मा ब्रिज व अन्य साहसिक क्रियाकलापों में प्रतिभाग किया।

शैक्षिक भ्रमण में शिवपुरी राफ्टिंग सर्किट के अंतर्गत शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग रोमांच के साक्षी बने। इस अवसर पर यात्रा सहायक शिशुपाल, समन्वयक अजय के अलावा अंकित, राम, सुमित, एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…