‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

Essay and poster competition organized on the topic 'Amrit Mahotsav of Independence'

नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालयय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिनमे छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

निबंध और पोस्टर प्रतिभागियों में कंचन रावत और प्रिया चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने विजेता प्रतिभागियों को मैडल और प्रमाण- पत्र प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में सामान्य पढ़ाई के इतर भी बहुत कुछ सिखाने को मिलता हैं जिससे उनका मनोबल बढने के साथ ही बौधिक विकास भी होता हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व संयोजक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसकी शुरुआत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा हैं। इसका मुख्य उद्देश्य देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों और आज़ादी के आंदोलनों को कैसे किया गया उसकी जानकारी जन सामान्य तक पहुचना हैं।

वही बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल बनाने हेतु जनजागरूकता बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिससे इस इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से महिला सशक्तिकरण को और अधिक बल मिल सके। प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा करते हुए डॉ. संजय कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंचन रावत बी.एस-सी प्रथम वर्ष की छात्रा ने हासिल किया।

जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रियान्शु पुंडीर और अंशिका मौर्य बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र हासिल करने में सफल रहें। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में बी.ए.टी.एम. प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया चौहान प्रथम स्थान, नीतू नेगी बी.एस-सी प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा अंशिका मौर्य ने हासिल किया I

निर्णायक मण्डल मे डॉ. चंदा नौटियाल, डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. शैलजा रावत, डॉ. नताशा, डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. ज्योति शैली, डॉ.जितेंद्र नौटियाल उपस्थित रहे। जबकि अजय, भूपेंद्र और रमा बिष्ट ने उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ के साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…