Employment News: रोजगार प्रयाग पोर्टल से मिलेगी नौकरी, जानें कैसे..
HALDWANI: उत्तराखंड में रोजगार से जुडी बड़ी अपडेट आ रही है। अब उत्तराखंड के सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों, निगमों, सार्वजनिक उद्यमों और स्वायत्तशासी संस्थानों में आउटसोर्स से नियुक्तियां रोजगार प्रयाग पोर्टल से होंगी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के सहयोग से पोर्टल तैयार किया है।
अब तक सरकारी विभागों में उपनल और पीआरडी के माध्यम से आउटसोर्सिंग कार्मिकों की नियुक्ति की जाती है। इसके तहत निश्चित वर्ग के अभ्यर्थियों का ही पंजीकरण किया जाता है। अब आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी देने के लिए प्रयाग पोर्टल बनाया गया है। सरकारी और निजी क्षेत्र में रिक्तियां होने पर पोर्टल में पंजीकृत योग्यताधारी अभ्यर्थी को आवेदन के लिए ईमेल प्राप्त होगा।
सेवायोजन विभाग के निदेशक बीएस चलाल के मुताबिक़ रोजगार प्रयाग पोर्टल की शुरुआत हो गई है। जिन सरकारी विभागों में वेकेंसी होगी वह पहले जैम पोर्टल से सेवाप्रदाता का चयन करेंगे। इसके बाद प्रयाग पोर्टल के जरिये भर्ती होगी।
सहायक निदेशक वाईएस रावत ने बताया कि अभ्यर्थी को आउटसोर्स पर काम करने के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। अगर वह सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है तो पंजीयन संख्या, तिथि और पंजीयन प्रमाण-पत्र अपलोड करने के बाद प्रयाग पोर्टल पर पंजीयन कर प्रोफाइल बनाया जा सकेगा। अगर सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत नहीं है तो पहले अपना पंजीयन सेवायोजन कार्यालय में कराना होगा।
आउटसोर्सिंग प्रक्रिया में युवाओं को परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना पडे़गा। रिक्तियों के सापेक्ष सेवाप्रदाता को एक पद पर न्यूनतम पांच आवेदनकर्ता, दो या तीन पद के लिए न्यूनतम 10 आवेदनकर्ता और तीन से अधिक कार्मिकों की मांग पर तीन गुना आवेदनकर्ताओं में से चयन प्रक्रिया की जाएगी। परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की जाएगी।