रोजगार मेला: सेवायोजन विभाग देहरादून करेगा मेले का आयोजन, कर लें प्री रजिस्ट्रेशन, होगा इंटरव्यू और मिल जाएगी नौकरी
देहरादून। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप भी नौकरी पाने के लिए कई दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं तो देहरादून में लगने जा रहे रोजगार मेले में आकर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। दरअसल सेवायोजन विभाग की ओर से 12 जुलाई को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। यही नहीं इस दौरान इंटरव्यू में सफल युवाओं को सीधी नौकरी का अवसर मिलेगा। आगामी 12 जुलाई को होने वाले रोजगार मेले में 15 निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियां सीधे इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। मेले में करीब 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू हो गए।
इसके अलावा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए मेले में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।यहाँ 8 से लेकर 25 हजार रुपये तक वेतन वाले पदों पर भर्ती होंगी। मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। ये रजिस्ट्रेशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में हो रहे है। रेजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को अपना बायोडाटा, प्रमाणपत्र व उनकी फोटोकापी, इंप्लाइमेंट कार्ड, फोटो व आईडी प्रूफ लेकर आना अनिवार्य है।