बड़े खतरे को न्योता दे रही बिजली की झूलती तारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
थत्यूड़। विकासखंड जौनपुर के मुख्य बाजार थत्यूड़ में झूलती बिजली की तारें हादसों को न्योता दे रहीं हैं। बड़े वाहनों की आवाजाही में वाहनों से टकराती विद्युत तारों से किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : थत्यूड़-कैम्पटी मोटर मार्ग पर 19 वर्षीय गुमशुदा युवक का शव मिलने से हड़कंप
थत्यूड़ बाज़ार से होते हुए बड़े वाहन आए दिन बिजली की झूलती तारों की चपेट में आते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।यह विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है। बड़े वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर बाजार से गुजरते वक्त बिजली की तारों को डंडों के सहारे ऊपर उठाना पड़ता है जिससे यातायात भी बाधित होता है और बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है। इस संबंध में जब विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विजय रतूड़ी से पूछा गया तो उनका कहना है कि थत्यूड़ बाजार की विद्युत लाइनों व केबल लाइनों को शीघ्र ही दुरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही थत्यूड़ बाजार क्षेत्र से होकर जा रही विद्युत लाइनों को केबल वायर में परिवर्तित किया जाएगा।