यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, यहां हुई छापेमारी…
उत्तराखंड में आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले को लेकर कई अलग-अलग जगह छापेमारी की है। घोटाले में शामिल आरोपियों के घरों में ईडी की टीमें मौजूद हैं और कार्रवाई कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में बताया गया है कि पेपर लीक मामले में ईडी की टीम ने जसपुर के मौहल्ला जुलाहान व हाल मानुपर रोड प्रकाश रेजीडेंसी निवासी संदीप शर्मा के आवास पर सम्पत्ति की जांच हेतु कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने परिवार से जरूरी जानकारी भी इकट्ठा की।
बताया जा रहा है कि देहरादून के दशमेश विहार में टीम पहुंची , यहां आरोपित हाकम सिंह रावत की प्रॉपर्टी है। आरोपित न्यायालय के आदेश पर इस समय जेल में बंद है। टीम ने मंगलवार प्रातः करीब 6 बजे उसके निवास पर पहुंचकर सम्पत्ति की जांच की व परिजनों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी प्राप्त की है।
वहीं बताया गया कि UKSSSC पेपर लीक के मास्टर माइंड केंद्रपाल के यूपी के बिजनौर जिले के धामपुर में स्थित घर में भी ईडी की टीम ने सुबह से डेरा डाला हुआ है। ईडी के अधिकारी केंद्रपाल के बैंक खाते समेत अन्य दस्तावेज और संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। केंद्रपाल की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है।