Earthquake: भूकंप के झटकों से थर्राई देवभूमि, राजधानी में दो झटके हुए महसूस
Dehradun: मंगलवार को उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 2:50 बजे आए भूकंप के दो झटके आते ही लोग घरों से बाहर की ओर भागे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 आई गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू से 100 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके देहरादून के अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए।
बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद देहरादून के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई जबकि कुछ इमारतों में दरारें भी देखी गईं। बावजूद इसके समाचार लिखे जाने तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।