डोईवाला: धूमधाम से मनाया गया विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव
ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया उद्घाटन
डोईवाला। युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से विकासखण्ड सभागार में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में विकास खण्ड की महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
सोमवार को विकासखण्ड सभागार में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने युवा कल्याण विभाग तथा महिला मंगल दल व युवक मंगल दलों के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ठअतिथि ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने सभी युवा प्रतिभागी टीमों की शानदार प्रस्तुतियों को सराहा।
यह भी पढ़ें : UPSC NDA NA 1 फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित, अरमान प्रीत सिंह ने किया टॉप
कार्यक्रम में सामूहिक लोकगीत, सामूहिक लोकनृत्य, एकल नृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, कविता लेखन तथा चित्रकला विधाओं का आयोजन किया गया। सामूहिक लोकगीत में एसजीआरआर भानियावाला की टीम प्रथम, प्रतीत नगर रायवाला की टीम द्वितीय तथा महिला मंगल दल दूधली तृतीय स्थान पर रही।
सामूहिक नृत्य में प्रतीतनगर रायवाला की टीम प्रथम तथा दूधली की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही एकल नृत्य विधा में सुदिक्षा रावत प्रथम तथा वंशिका विज्लवाण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल लोक गायन विधा में एसजीआरआर भानियावाला की टीम प्रथम स्थान तथा सुदिक्षा रावत ने द्वितीय और शिवांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कविता लेखन में प्रथम स्थान उज्जवल श्रीवास्तव ने प्राप्त किया और चित्र कला में अमित भट्ट रायवाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कहानी लेखन में प्रथम स्थान रितिका उपाध्याय, द्वितीय स्थान कोमल तिवाडी और तृतीय स्थान पर वंशिका विज्लवाण एंव सेंजल रही।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ उपचुनाव में अवसर के लिए आशा नौटियाल ने पार्टी नेतृत्व का जताया आभार
विजेता प्रतिभागीयों को मुख्य अतिथि एंव विशिष्ठ अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अशोक चौहान, आशीष विज्लवाण तथा रेखा रावत रहे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनीता नौटियाल ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, जयेष्ठ प्रमुख, युवक मंगल दल अध्यक्ष दूधली अजय रावत, ग्राम प्रधान कालूवाला पंकज रावत, महिला मंगल दल माजरीग्रान्ट अध्यक्ष गुड्डीपाल, पुष्पा पुण्डीर सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।