डीएम टिहरी ने एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर पहुंचकर किया विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
थत्यूड़। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव ने विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी में विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषकों के उत्पादन को विक्रय करने के लिए संचालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार 2019 में एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी विकासखंड जौनपुर में उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जिला ग्राम विकास परियोजना फेज-टू टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थापित किया गया था। इस ग्रोथ सेंटर का उद्देश्य स्थानीय कृषकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना, विभिन्न प्रकार के उत्पादकों को एकत्रित कर उनका मूल्यवर्धन एवं संरक्षण करना और विभिन्न प्रकार की बैंकिंग और इंपोर्ट आदेश सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह ग्रोथ सेंटर पिछले 2 साल से संचालित किया जा रहा है। ग्रोथ सेंटर संचालक द्वारा जिला प्रशासन से भारी वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि विभिन्न कृषि निवेशकों के उत्पादकों का ढुलान कार्य करने में आसानी हो। जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन के सहयोग से 8 लाख 50 हजार की धनराशि जलागम विभाग को वाहन खरीदने के लिए उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर को संचालित कर रहे ग्राम कृषक स्वायत सहकारिता सदस्यों को अपने उत्पादकों को विक्रय करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप परियोजना प्रबंधक जलागम थत्यूड नवीन वर्फाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गुरुदयाल सिंह रागड, पूर्व प्रधान जनक बिष्ट, संतोष बिष्ट, सुशील सहित कई लोग मौजूद रहे।