Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
निकाय चुनावों के सफल संपादन के लिए रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बागेश्वर के अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के लिए बनाए गए नामांकन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अधिकारियों से नामांकन और नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री आदि के साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर आवयश्क दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रक्रियाएं निष्पक्ष एवं पारदर्शी होनी चाहिए। चुनाव एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी सावधानी एवं त्रुटिरहित कार्य संपादित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाए तथा सीसीटी कैमरे पर्याप्त मात्रा में लगे हो, इस कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।
इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर/उपजिलाधिकारी मोनिका सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अभिज्ञान समाचार (Abhigyan Samachar) उत्तराखंड से संचालित होने वाला एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना लेख/कविता या अपने क्षेत्र की समस्या को हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें abhigyansamachar@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं।