रूट डायवर्जन :- अल्मोड़ा – रानीखेत से हल्द्वानी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा – रानीखेत जाने वाले वाहन चालक ध्यान दें
अभिज्ञान समाचार / रानीखेत।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ – रानीखेत जाने वाले ध्यान दें। हल्द्वानी से अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ को जाने वाले सभी भारी वाहन, यात्री वाहन और प्राइवेट वाहन 14 जून शाम 5:00 बजे से खुटानी मोड़ भीमताल से पदमपुरी – पोखरा – काशियाखेत – शीतला – मोना – ल्वेशाल होते हुए क्वराब की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। वही नैनीताल से अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री वाहन, भारी वाहन और प्राइवेट वाहन 14 जून शाम 5:00 बजे से भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथूवाखान, क्वराब को डाइवर्ट किए जाएंगे।
इसी प्रकार रानीखेत से आने वाले सभी भारी वाहन, यात्री वाहन 14 जून शाम 5:00 बजे से खैरना पुल से क्वराब होते हुए मोना – ल्वेशाल, पदमपुरी से खुरानी बैंड से भीमताल को डाइवर्ट किये जायेंगे। जबकि अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आने वाली सभी वाहन भारी वाहन, यात्री वाहन, प्राइवेट वाहन 14 जून शाम 5:00 बजे से क्वराब पुल से मोना – ल्वेशाल – शीतला – पदमपुरी होते हुए खुरानी बैंड से भीमताल की ओर डाइवर्ट किए जाएंगे।