खुलासा: एक माह पहले मध्यप्रदेश के छात्र ने की थी कोचिंग संस्थान की शिकायत, अब PM मोदी से लगाई ये गुहार
नई दिल्ली। देश की राजधानी में हुए हादसे में दिल्ली एमसीडी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले IAS की तैयारी कर रहे एक छात्र ने पीजी पोर्टल के माध्यम से राव आईएएस के बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। जो दिल्ली एमसीडी के पास ट्रांसफर हुई, अब दिल्ली एमसीडी पर सवाल खड़े होना लाजमी है। छात्र किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशभर में बेसमेंट में संचालित कमर्शियल वर्क पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बता दें कि दिल्ली बेसमेंट हादसे से पहले एमपी के ग्वालियर के रहने वाले किशोर कुमार कुशवाह ने 26 जून को दिल्ली एमसीडी की साइट पर ऑनलाइन कंप्लेंट की थी। जिसमें उसने कहा था कि यहां बेसमेंट में जो क्लास चल रहे हैं। वह छात्र सुरक्षा के हिसाब से सही नहीं है। उसके बाद छात्र किशोर कुमार ने 15 जुलाई को अपनी शिकायत के बारे में रिमाइंड किया और फिर एक बार 25 जुलाई को तीसरी बार रिमाइंड किया गया।
इतनी बार शिकायत के बावजूद भी दिल्ली एमसीडी के अधिकारियों के कान में जू तक नहीं रेंगी। जिसके चलते तीन होनहार छात्रों की जान चली गई। अगर समय रहते शिकायतकर्ता किशोर कुमार की बात को गंभीरता से लिया जाता, तो शायद यह हादसा नहीं होता और तीन छात्रों की जिंदगी नहीं जाती। गौरतलब है कि छात्र किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देशभर में बेसमेंट में संचालित कमर्शियल वर्क पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।