डायट नियुक्ति मामला: शिक्षा मंत्री को ज्ञापन, डायट में नियुक्ति आदेश जारी करने की लगाई गुहार
देहरादून। काउन्सिलिंग के पश्चात भी डायट में पदस्थापना न हो पाने से नाराज प्रदेश के शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शिक्षकों ने अद्यतन काउन्सिलिंग के बावजूद नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र नियुक्ति आदेश जारी किए जाने की मांग की है।
शिक्षकों की मानें तो 23 अगस्त 2022 को SCERT द्वारा जिला एवं शिक्षण संस्थान (डायट्स) में वरिष्ठ प्रवक्ता / प्रवक्ता / कार्यानुभव शिक्षक / तकनीकी सहायक / सॉख्यिकीकार पद हेतु विज्ञप्ति निकाली गयी थी। राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर शिक्षकों द्वारा 9, 10 व 11 नवम्बर को काउन्सिलिंग में प्रतिभाग किया गया। काउन्सिलिंग में शिक्षकों को राज्य के विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट्स) में रिक्त पदों के प्रति पदस्थापना की बात की गई। किन्तु अद्यतन काउन्सिलिंग के फलस्वरूप नियुक्ति आदेश नहीं निकल पाए हैं। चयनित शिक्षकों ने विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट्स) हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी करने की गुहार लगाई है।