गर्मी का कहर :- उत्तराखंड के अस्पतालों में 30% तक बढ़े डायरिया – हीट स्ट्रोक के मरीज
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में गर्मी चरम पर पहुंच गई है। गर्मी ने अपना ऐसा भयंकर रूप दिखाया है कि 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लगातार गर्मी के बढ़ने के कारण प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 30% तक बढ़ गई है। दरअसल डायरिया हीट स्ट्रोक पीड़ित मरीजों के कारण ओपीडी में 30% मरीज बढ़ गए हैं। सरकारी अस्पताल, ऋषिकेश एम्स और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी 40% तक मरीज बढ़ गए हैं। वहीं हरिद्वार की बात करें तो हरिद्वार के अस्पतालों में रोजाना 50 के करीब मरीज बढ़ रहे हैं। उधर श्रीनगर का हाल भी कुछ ऐसा ही है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस हॉस्पिटल की ओपीडी में पिछले महीने की तुलना में 15% मरीज बढ़ गए हैं।
कुमाऊ के अस्पतालों में कुमाऊ के अस्पतालों में लगातार बढ़ रहे मरीज :-
गर्मी के कहर से कुमाऊँ भी अछूता नहीं है। कुमाऊं में नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के सरकारी अस्पतालों में डायरिया, वायरल फीवर, हीटस्ट्रोक के कारण ओपीडी मरीजों की संख्या 15% तक बढ़ गई है। डॉक्टरों ने बताया कि मेडिसिन व बाल रोग की ओपीडी में 20% तक मरीज डायरिया व हीट स्ट्रोक से पीड़ित आ रहे हैं।
गर्मी से बचने के लिए तेज धूप में जाने से बचें। बहुत जरूरी होने पर ही धूप में बाहर जाएं। धूप में बाहर जाने पर सिर और शरीर को ढक के रखें। रोजाना खूब पानी पिए। ताजा खाना खाए। बासी खाने से परहेज करें। तरल पर ठंडे पेय पदार्थों का प्रयोग ज्यादा करें। कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत उपचार करायें।