धामी कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते है ये बड़े फैसले…

उत्तराखंड में आज कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते है। बैठक को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। ये बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। आइए जानते है इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सचिवालय में आज बैठक अपराह्न तीन बजे से शुरू होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि बैठक में एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर ऋण दिए जाने का प्रस्ताव आ सकता है। जिससे महिलाओं को बड़ी सुविधा मिल सकती है।

वहीं बताया जा रहा है कि कैबिनेट में राजस्व, विधायी, कार्मिक, वित्त विभाग से जुड़े अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कर्मचारियों की सेवा नियमावली से संबंधित प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं। नए उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाए जाने पर निर्णय होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाने और सेवा क्षेत्र की नीति के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.